Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

झारखंड एकता मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष आफताब खान ने चलाया जागरूकता अभियान

जमशेदपुर:झारखंड एकता मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष आफताब खान ने चलाया जागरूकता अभियान कोरोनावायरस से बचने के लिए अपने साथियों के साथ कदमा सुनारी बिष्टुपुर मैं जाकर सोशल डिस्टेंसिंग और संक्रमण से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया और कहा खुद बचें और दूसरों को भी बचाएं ताकि जमशेदपुर में संक्रमण और ज्यादा ना फैल सके मौके पर आफताब खान हफ्ता वर्ली आसिफ अली शोएब खान शादाब खान माया मौजूद थे

 

Related Post