Breaking
Mon. Aug 11th, 2025

बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय में पंचायत समिति सदस्य एवं पदाधिकारियों की हुई बैठक, पलायन रोकने एवं मजदूरों को काम देने पर विस्तारपूर्वक हुई चर्चा

घाटशिला:- कमलेश सिंह

घाटशिला:-घाटशिला अनुमंडल के बाहर अगोड़ा प्रखंड कार्यालय में बुधवार को प्रखंड प्रमुख शास्त्रीय इमरान की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्य एवं पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में प्रखंड में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी ली गई साथ ही पंचायत समिति के सदस्यों को 15वें वित्त आयोग से संचालित होने वाली योजनाओं से अवगत कराया गया।बैठक में कृषि विभाग से संचालित योजना मनरेगा प्रधानमंत्री आवास यादी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा भी की गई। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने कहा कि हर पंचायत में योजना पारित कर विकास कार्य को गति दिया जाए। ताकि क्षेत्र में मजदूरों का पलायन रुक सके एवं करुणा को देखते हुए सभी योजना में कार्यरत मजदूरों के बीच मास्क सैनिटाइजर का भी वितरण किया जाए साथ

मजदूरों को कोरोना के रोकथाम और बचाव के प्रति जागरूक करने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहू प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी पंचायत समिति सदस्य सभी विभागीय पदाधिकारी कर्मचारी समेत कई लोग मौजूद थे।

Related Post