Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

समस्या:किसान नगर के ग्रामीणों ने रास्ता को लेकर पूर्व जिला परिषद से मिले

घाटशिला:-घाटशिला प्रखंड के किसान नगर के ग्रामीणों ने रास्ता को लेके सोमवार को पूर्व जिला पार्षद राजू कर्मकार से मिले। ग्रामीणों ने पूर्व जिला पार्षद राजू कर्मकार को अपने रास्ते की समस्या बताते हुए कहा की बारिश के समय ये रास्ता चलने लायक नही रहता है चलने में हम लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस गांव मे काफी गरीब लोग रहते है अपने से रास्ता बनाने के लिए एक ट्रैक्टर मिट्टी डालना भी इनके लिए बहुत मुश्किल है पूर्व पार्षद ने किसान नगर के ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्द किसान नगर गांव के रास्ते को बनाया जाएगा । साथी राजू कर्मकार ने यह भी कहा कि किसान नगर के ग्रामीणों की सड़क बढ़ाने की पुराना माग है। ग्रामीणों ने रास्ते के साथ-साथ अन्य कई प्रकार की समस्या भी सुनाई जिस पर ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श भी किया गया। मौके पर बबलू जेना, गणेश मुखी,पपनी दास,कमल कर्माकर समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post