Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

चयन:- मऊ भंडार बाजार समिति के कॉलटू  चक्रवर्ती बने अध्यक्ष

कॉलटू चक्रवर्ती मऊ भंडार बाजार समिति के नए अध्यक्ष

घाटशिला: कमलेश सिंह

घाटशिला:घाटशिला अनुमंडल के मऊ भंडार बाजार समिति का चुनाव शनिवार को आपसी सहमति के साथ संपन्न हो गया। चुनाव में सर्वसम्मति से वरीय कांग्रेसी नेता कॉलटू चक्रवर्ती को एक बार फिर से बाजार समिति का अध्यक्ष चुना गया है। वही सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेवारी नए लोगों को दी गई है। रविंद्र सिंह को सर्वसम्मति से बाजार समिति का नया सचिव चुना गया। जबकि कोषाध्यक्ष पद का दायित्व अशोक अग्रवाल को सौंपा गया है। नवगठित कमेटी अगले 2 वर्ष के लिए चुनी गई है। इस संबंध में चुनाव प्रभारी अहमद हुसैन ने बताया कि पूर्व में दो पक्ष के बीच सचिव और कोषाध्यक्ष पद को लेकर थोड़ी बहुत खींचातानी थी। हालांकि आपसी विचार विमर्श के बाद सभी दुकानदारों ने सर्वसम्मति से नई कमेटी गठित करने का निर्णय लिया। शनिवार को सर्वसम्मति से मऊ भंडार बाजार समिति का चुनाव कराया जा सका। उन्होंने बताया कि एक बार फिर कॉलटू चक्रवर्ती बाजार समिति के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। तीनों पदाधिकारियों को मनोना से संबंधित प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है। प्रत्येक माह समिति की बैठक आयोजित करना अनिवार्य होगा। उन्होंने यह भी कहा कि बाजार समिति का गठन दुकानदारों के हितों की रक्षा करने के लिए हुआ है। चुनाव प्रभारी ने समिति के नए पदाधिकारियों को बेहतर और निष्पक्ष तरीके से काम करने की शुभकामनाएं भी दी है।

Related Post