Breaking
Wed. May 7th, 2025

अभय सिहं का जाना पत्रकारिता जगत के लिए दुखद-AISM

राँचीःAISM जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन ने खबर मंत्र के प्रधान संपादक अभय सिहं के निधन को अपूरणीय क्षति बताया है.ऐसोसिएशन के बिहार/झारखंड प्रभारी प्रीतम भाटिया ने एक बयान जारी कर कहा है कि इस कोरोनाकाल में जहाँ एक ओर पत्रकारों की नौकरियाँ जा रहीं हैं तो वहीं अभय सिहं के प्रयास से बहुत से पत्रकारों को नौकरी मिली भी है.उन्होने कहा कि मृदुभाषी और मिलनसार सावभाव के अभय बतौर प्रबंधक एक कुशल प्रशासक भी थे,जिन्हे मीडिया हाऊस चलाने में काफी रूचि थे.उनका जाना पत्रकारिता जगत के लिए दुखद है.

ऐसोसिएशन की ओर से प्रदेश प्रभारी अमित सिन्हा,प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिहं,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता,प्रदेश उपाध्यक्ष मो.सईद,महासचिव सुनील पांडेय,प्रदेश सलाहकार नागेंद्र शर्मा, राघव सिहं,राजेश जैशूका,अमित मिश्रा,कानूनी सलाहकार अजय राठौर,कोल्हान अध्यक्ष मधुरेश बाजपेयी,राँची जोन के प्रभारी संदीप जैन,कौशल आनंद सहित कई पत्रकारों ने अपनी संवेदना प्रकट की.
बताते चलें कि जब अभय सिहं से अपराधियों ने रंगदारी की मांग की थी तब ऐसोसिएशन ने गिरफ्तारी के लिए दो दिन का समय देते हुए राज्य सरकार और प्रशासन पर दबाव बनाया था,अन्यथा राज्य भर में काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन की चेतावनी दी थी.

Related Post