Sat. Apr 20th, 2024

जांच: पूर्व सिविल सर्जन के खिलाफ प्रताड़ना की पुरानी शिकायत पर जांच टीम गठित होगी

जमशेदपुर:-जिला स्वास्थ्य विभाग में तैनात एक महिला कर्मचारी के पति ने पूर्व सिविल सर्जन पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत उन्होंने 27 मई 2020 को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से की थी। मंत्री ने तत्कालीन डीसी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। अब या पुरानी शिकायत नए सिविल सर्जन डॉक्टर आरएन झा के पास पहुंची है। उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। इसकी जांच के लिए जल्द ही 3 सदस्य टीम गठित होगी जो सभी बिंदु पर जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात महिला कर्मचारी के पति ने पूर्व सिविल सर्जन पर आरोप लगाया है कि मेरी पत्नी कोविड-19 के तहत सर्विलांस कार्यालय में तैनात है। लेकिन यहां उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। हर चार-पांच दिनों में उन्हें यहां वहां पर स्थापित किया जा रहा है उन्होंने कहा कि 27 मई को मेरी पत्नी को गेस्ट रूम में रुकने को कहा गया था।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post