Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

जमशेदपुर:आज दिनांक 01/09/2020 को परसुडीह के प्रमोथनगर क्षेत्र में सबुज बंगला सोसायटी के सदस्यों द्वारा परसुडीह क्षेत्र के दुकानो,फ्लेट तथा विवेकानंद कल्ब में सेनिटाइजर का छिड़काव किया गया.फ्लेट के सभी जगहो में अच्छी तरह से सेनिटाइजिंग किया गया ताकि कोरोना प्रभाव को कम किया जा सके. दुकानो के बाहरी जगहों को पुरी तरह से सेनिटाइज किया गया तथा विवेकानंद क्लब को भी सेनिटाइज किया गया.क्ल्ब के पास वाले विवेकानंद फ्लेट के नीचले हिस्से को भी सेनिटाइजिंग किया गया. सी एम के फ्लेट के बहारी दुकानो को पुरी तरह सेनिटाइज किया गया. सबुज बंगला सोसायटी का उद्देश्य अपने क्षेत्र को ज्यादा से ज्यादा कोरोना प्रभाव से मुक्त रखना हैं इस कार्य में उपस्थित मुख्य सदस्यों में हमारे मुखिया श्री खत्री सिरका जी,मौसमी दास जी,भास्कर,कृष्णगोपाल स्वर्णकर ,शुक्ला बनर्जी ,अरूण कु० सिन्हा जी,शुक्ला बनर्जी,श्रीकांत जी तथा प्रसाद कुमार का अहम योगदान रहा.

मौसमी दास(अध्यक्षा:- सबुज बंगला सोसायटी)

 

Related Post