Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

छापेमारी:- अवैध शराब उत्पादन के खिलाफ उत्पाद विभाग ने किया छापेमारी, 5000 जावा महुआ जप्त 190 लीटर शराब बहाया

घाटशिला: कमलेश सिंह

Jamshedpur:सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार प्राप्त शिकायत के आलोक में सोमवार को उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने साकची थाना क्षेत्र के कुम्हारपाड़ा में अवैध शराब बिक्री स्थल, पोटका थाना क्षेत्र के पिछली गांव एवं बिरसानगर थाना क्षेत्र के नूतनडीह गांव में स्वर्णरेखा नदी के किनारे बनाए जा रहे अवैध महुआ शराब भट्टी के खिलाफ अभियान चलाकर छापामारी कर 03 अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टियों को ध्वस्त किया ।छापामारी के क्रम में चुलाई अड्डों में रखे गए शराब चुलाई योग्य जावा महुआ को भी नष्ट कर दिया गया। मौके से 5 हजार किलोग्राम जावा महुआ भी नष्ट नष्ट करते हुए 190 लीटर अवैध महुआ शराब भी बरामद कर नष्ट कर दिया गया। उत्पाद विभाग की ओर से

अवैध चुलाई कर्ताओं एवं शराब बिक्रेताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया।

Related Post