Sat. Oct 12th, 2024

साेनारी के एक युवक ने कदमा स्थित , टाटा इंटरप्राइजेज कंपनी के गेस्ट हाउस में कि आत्महत्या

मृतक की फाइल फोटो

जमशेदपुर: शहर में आत्महत्याओं का दाैर थमने का नाम नहीं ले रहा है। साेमवार काे साेनारी के रहने वाले एक व्यक्ति का शव जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के रामनगर स्थित विद्यापति टावर में टाटा इंटरप्राइजेज कंपनी के गेस्ट हाउस (फ्लैट में बनाया गया कंपनी का गेस्ट हाऊस) में पंखे से रस्सी के सहारे लटका हुआ था। पुलिस ने बताया कि मृतक टाटा इंटरप्राइजेज कंपनी में अस्थायी तौर पर काम करता था। बीते शनिवार को वह कंपनी के दफ्तर से चाभी लेकर भाग गया था, जिसको चाभी लेकर जाते हुए सीसीटीवी में देखा गया है. गेस्ट हाउस में जाते हुए भी उसे सीसीटीव में देखा गया था। मृतक कि पहचान सोनारी स्थित अमृता अपार्टमेंट निवासी एन जनार्दन राव (35) के रुप में की गई है। मिली जानकारी की माने ताे वह पिछले कई दिनाे से तनाव में था। वहीं पिछले दाे सप्ताह में यह तीसरी घटना है जिसमें साेनारी के व्यक्ति ने अात्महत्या की है।

Related Post