सामाजिक संस्था संस्कृति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वधान संस्था के संस्थापक मुनमुन चक्रवर्ती के नेतृत्व में आज परसुडीह क्षेत्र के बागान टोला से ब्लीचिंग पाउडर छिडकाव का अभियान शुभारंभ किया गया। इस दौरान प्रमोथनगर के जगह जगह गली, चौक चौराहे,नाली, कचरा का लगा हुआ ढेर जैसे स्थानों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया।
संस्था के संस्थापक मुनमुन चक्रवर्ती ने बताई की यह अभियान लगातार जारी रहेगा और पूरे परसुडीह प्रमोथनगर क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर कोरोनावायरस का रोकथाम की गई । इस मौके पर मुख्य रूप से शुक्ला हालदार, मिली दास, ममता मुखी, अमरजीत कौर, रेनू अहुजा उपस्थित थी।