जमशेदपुर। सिने तारिका माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार द्धारा रविवार 30 अगस्त को पूर्वी सिंहभूम जिला के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र पटमदा पहुंचकर 180 सहियाओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। पूर्ण कोरोना काल के दौरान जान जोखिम में डालकर ग्रामीणों की सेवा करने वाली साहियाओं की आज तक किसी ने भी सुध नहीं ली। वही जब पप्पू सरदार ने उन्हें सम्मान दिया तो उनकी खुशी आंखों से झलक गयी। इस कार्यक्रम में कोरोना से बचाव के लिए सभी नियमों का पालन करते हुए मात्र 50 सहियाओं को आज सम्मानित किया गया और बाकी 130 सहियाओं को घर घर पहुंचा कर उन्हें सम्मान दिया जाएगा। मौके पर आयोजनकर्ता, पदीप कुमार, महावीर महतो, पंकज कुमार एवं रवि आदि मौजूद थे।