Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

हाइवा चालक के खरकई नदी में डूबने से मौत, 24 घंटे बाद नदी से शव को निकाला गया-video

राजनगर:राजनगर थाना क्षेत्र के कटंगा पंचायत अंतर्गत मिड़की गांव में एक 26 वर्षीय हाइवा चालक की खरकई नदी में नहाते क्रम में डूब जाने से मौत हो गई ।मिली जानकारी के अनुसार नदी में डूबने वाला व्यक्ति बिहार के नवादा जिले का रहने वाला है।जिसका नाम मनोज कुमार बताया जा रहा है। [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=qxWRbdeBcFE[/embedyt]

जो शनिवार अपनी हाइवा लेकर मिड़की गांव गया था। वहीं हाइवा को एक स्थान पर खड़ा कर नदी में नहाने गया ।जहां नहाते क्रम में डूबने से उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है खरकई नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ा हुआ था। और जिस जगह वह नहाने उतरा था। वहां 20 से 25 फीट गड्ढा है ।जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। मृतक का शव नदी में 24 घंटे तक डूबा रहा।राजनगर थाना में इसकी जानकारी शनिवार को दी गई थी। जिसके बाद पुलिस के द्वारा शव को नदी से निकालने का प्रयास जारी रहा। अन्ततः 24 घंटे बाद रविवार की दोपहर शव को नदी से गोताखोरों के द्वारा निकाला गया।मृतक के परिजनों को शनिवार को ही सूचना मिल गई थी वहीं परिजन भी राजनगर थाना पहुंचे। वहीं राजनगर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया।

*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट*

Related Post