Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

रांची के नामकुम थाना क्षेत्र मेंआरजेडी नेता की तलवार से काटकर हत्या 

फाइल फोटो

रांची: राज्य में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं। आए दिन लोगों की हत्याएं की खबरें सामने आ रही हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि इसमें नेता भी शामिल है। इसी क्रम में शुक्रवार को आरजेडी के नेता विनोद सिंह की अपराधियों ने हत्या कर दी। घटना रांची के नामकुम क्षेत्र की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मालूम हो कि लॉकडाउन में इससे पहले भाजपा के तीन नेताओं की गोली मारकर हत्या की जा चुकी है। ऐसे में राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर विपक्ष एक बार फिर से सरकार पर हमलावर होगा। इस बार हत्या सरकार में शामिल एक पार्टी के नेता की हुई है ऐसे में सवाल और अधिक उठेंगे। हत्या तलवार से काट कर दी गई है।

 

 

Related Post