Sat. Sep 14th, 2024

अनिश्चित कालीन हड़ताल पर सुरक्षा कर्मचारी ।-video

रिपोर्ट …..बिनोद केसरी जमशेदपुर 

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=QJf4f0tOds0[/embedyt]

जमशेदपुर:जमशेदपुर मेडिका हॉस्पिटल में काम कर रहे ग्रुप्स फैसिलिटी & सर्विसेज के सुरक्षा कर्मचारीयों का मांग पूरी नही होने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल चले गए और मेडिका हॉस्पिटल के प्रबंधक के खिलाफ जम कर विरोध और नारेबाजी कर रहें हैं।वहीं सिक्योरिटी सुपरवाइजर संतोष सिंह ने कहा कि सभी सुरक्षा गार्ड एबं महिला सुरक्षा गार्ड ,के वेतन ,पीएफ ,बोनस ,राष्ट्रीय छुट्टी ,साप्ताहिक छुट्टी ,नोटिस पे ,एवं ,सैलरी स्लिप नही मिला, हमलोगों का पूरा महीना काम लिया जाता हैं, वहीं ग्रुप्स फैसिलिटी & सर्विसेज द्वारा सूचना दिया गया है कि 27 अगस्त के जितने भी सुरक्षा कर्मी है उनको काम से निलंबित किया जा रहा है वहीं अभी लॉक डाउन कोविड के समय हम लोग कहाँ जाएंगे वहीं प्रधानमंत्री द्वारा कहा गया है कि कोरोना काल मे किसी भी कर्मचारियों को काम से वंचित नही किया जाएगा ऐसे स्तिथि में हमारे परिवार की स्तिथि दयनीय हो जाएगी, हमलोगों देस के प्रधान मंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि हमलोगों को मदद करें ।

 

 

 

 

Related Post