दुमका से प्रवीण कुमार
दुमका :-जिले के सरेयाहाट प्रखंड के लकड़बांक पंचायत के नावाडीह गांव में आज भी विकास से कोसों दूर है।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=PV8TJ_9KRJM[/embedyt]
मिली जानकारी के अनुसार नावाडीह गांव के ग्रामीणों ने स्थानीय मुखिया जितेंद्र हेम्ब्रम एवं पंचायत सचिव पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए बताया कि मुखिया ने मनमानी कर जल मीनार का योजना निर्माण स्थल में फ़ेर बदल कर दूसरे जगह पर लगाने के फ़िराक़ में लगा हुआ है ग्रामीणों का आरोप है कि वहां पर केवल तीन घर के लोग ही उपयोग कर पाए ग जबकि बैठक में निर्णय लिया गया की स्थल सार्वजनिक हो जहा अधिक आबादी हो इसका लाभ सभी को मिल सकेगा।
साथ प्रधान मंत्री आवास योजना में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है कि अब तक इस गांव में दो से तीन ही ग्रामीणों को आवास मिला है जबकि कई जरूरतमंद लोगों को नहीं मिल पाया है। यदि भेपर लाइट की बात करें तो गांव में एक भी लाइट नहीं लगाया गया है जबकि कई जगहों में दर्जनों लाइट लगाई गई है। लेकिन इस गांव में एक भी लाईट नहीं लगाया गया है ।