Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

मुसाबनी थाना परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर शांति समिति की हुई बैठक

घाटशिला-कमलेश सिंह

मुसाबनी थाना परिसर में शुक्रवार को थाना प्रभारी संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में मुहर्रम को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें मुसाबनी के 10 मोहर्रम कमेटी के लोग शामिल थे। बैठक में थाना प्रभारी ने सभी कमेटियों से आग्रह किया कि करना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मोहर्रम का पर्व सादगी पूर्वक तरीके से मनाएं जुलूस ना निकाले। साथी भी डर लगने वाले सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दें इमामबाड़ा में सादगी एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए फतेह पढ़ें मोहर्रम का पर्व करना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सादगी से मनाने पर सहमति जताई गई। बैठक में मुखराम से थाना प्रभारी संजीव कुमार झा, एएसआई राम विनय सिंह ,राजेश कुमार, छोटेलाल हेंब्रम, एएसआई विष्णु रजक, दीपेश कुमार ,मोहर्रम कमेटी के शमशेर खान, सुल्तान अहमद, मुजीबुर्रहमान, मोहम्मद रशीद हुसैन ,अली खान, मोहम्मद सलीम तारीख हुसैन आदि मौजूद थे।

Related Post