घाटशिला- कमलेश सिंह
बहरागोड़ा कॉलेज के सामने दिल्ली-कलकत्ता राष्ट्रीय राजमार्ग सर्विस लेन पर बने बड़े-बड़े गड्ढों से प्रतिदिन होने वाले जाम का मामला पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने शुक्रवार को उठाते हुए समाधान के लिए जिला प्रशासन और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया से आग्रह किया। इसी सर्विस लेन से जमशेदपुर की तरफ़ से आने वाली गाड़ियाँ बहरागोड़ा के टाउन के अंदर प्रवेश करती हैं व उड़ीसा के लिए भी मुड़ती हैं। कई हफ़्तों से यहाँ के आसपास के सर्विस लेन पूरी तरह से टूट चुके हैं जबकि संवेदक को राज्य सरकार का काम हैं ओवर की प्रक्रिया भी अभी चल रही है। यहाँ रहने वालों ने सभी जनप्रतिनिधियों से शिकायत की लेकिन स्थिति कई हफ़्तों से जस की तस है। कोई सुनने और सुध लेने वाला नहीं था इसे लेकर आम जनता में सरकार व जनप्रतिनिधियो के ख़िलाफ़ आक्रोश है। हमेशा दुर्घटना होती रहती और जाम की स्थिति से क़ानून व्यवस्था टूटने का भी डर बना हुआ है। शुक्रवार सुबह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने एक फ़ोटो व वीडियो ट्वीट किया जिसमें साफ़ देखा जा सकता है कैसे वाहन फँसे हुए हैं ? उन्होंने एनएचएआई सहित ज़िले के उपायुक्त, झारखंड पुलिस से विषय पर संज्ञान लेकर कार्यवाही करने का आग्रह किया। ट्वीट पर संज्ञान लेकर उपायुक्त सूरज कुमार ने नेशन हाईवे को दुरुस्त करने को लेकर एनएचएआई के सक्षम पदाधिकारियों को निर्देशित किया। देर शाम संवेदन दिलीप बिल्डकॉन के मेंटेनेंस प्रमुख रंजन कुमार, सुपरवाइजर संतोष कुमार और धनंजय पांडेय की निगरानी में नेशनल हाईवे के जर्जर सड़क के समतलीकरण और गड्ढों को भरने का कार्यारंभ कर दिया गया। पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की ट्वीट पर जिला प्रशासन और एनएचएआई की तेज़ कार्रवाई से स्थानीय लोगों में संतोष है।