Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

बहुमुखी प्रतिभा के धनी सेवानिवृत्त शिक्षक सुचाँद महतो का हुआ निधन

पूर्व विधायक साधुचरण, कार्तिक, हिकिम, हरेलाल समेत कई नेता व समाजसेवी अंतिम संस्कार में हुए शामिल

नीमडीह : बहुमुखी प्रतिभा के धनी नीमडीह प्रखंड के रघुनाथपुर निवासी समाजसेवी, कलाकार, गायक, वादक, स्थानीय गीतकार, सेवानिवृत्त शिक्षक सह कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के सरायकेला खरसावां जिला सचिव कॉमरेड सुचाँद महतो ( 67 वर्ष ) का असामयिक निधन दिल का दौरा पड़ने से बुधवार की रात कोलकाता के आर एन टैगोर में हुआ। उनके निधन से पूरे जिला में शोक की लहर है। उनके अंतिम गृह क्षेत्र रघुनाथपुर में गुरुवार को की गई। अंतिम संस्कार में शोक संवेदना व्यक्त करने ईचागढ़ झा मु मो विधायक सविता महतो,पूर्व विधायक साधुचरण महतो, स्वतंत्रता सेनानी स्व0 धनंजय महतो के पुत्र समाजसेवी विश्वरंजन महतो उर्फ कार्तिक महतो, समाजसेवी हिकिम चंद्र महतो, आजसु नेता हरेलाल महतो, सीपीआई के राज्य सचिव मंडल के सदस्य सुफल महतो, कोकिल रजक, ग्राम प्रधान वैद्यनाथ महतो आदि उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित की।

सुचाँद बाबु का निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति : साधुचरण

ईचागढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक साधुचरण महतो ने कहा कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी सुचाँद महतो का असामयिक निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि सुचाँद बाबु इस क्षेत्र का लोकप्रिय समाजसेवी के साथ एक प्रतिभावान कलाकार भी थे। लोगों के सुख दुःख में हमेशा खड़ा रहना उनके नियमित दिनचर्या था।

Related Post