Breaking
Thu. Dec 26th, 2024

मानसिक मरीजों को पीएलवी ने दवा उपलब्ध करायी

जमशेदपुर/घाटशिला:-जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर के सचिव नितीश निलेश सांगा के निर्देश पर डालसा पीएलवी आनंद साव एवं राजेश परहराज ने बहरागोड़ा सरकारी अस्पताल परिसर में जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मानसिक मरीजों के बीच दवाइ का बितरण किया । इस दौरान मरीजों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने , मास्क पहनने और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की सलाह भी दी गयी । वैसे आज मौसम खराब रहने के कारण बहुत सारे मरीज़ आ नहीं सके । इसलिए 26 और 27 अगस्त को फिर से दवाइ का बितरण करने की बात कही गयी है ।

Related Post