चांडिल:चांडिल ईचागढ़ प्रखंड के शिक्षक-पारा शिक्षक,बीआरपी,सीआरपी एवं अन्य शिक्षाकर्मियों का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को दिवंगत पारा शिक्षक सह पूर्व विधायक प्रत्याशी स्व. डोमन चन्द्र मांझी के पैतृक गांव आगसिया टोला धातकीडीह जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की । इस दौरान एक संक्षिप्त शोक-सभा भी आयोजित कर स्व. मांझी को श्रद्धांजलि दी गई और ईचागढ़ प्रखंड के शिक्षक समुदाय, बीआरपी,सीआरपी एवं अन्य शिक्षाकर्मियों के संयुक्त सहयोग से स्व. मांझी की विधवा सुकुरमनी मांझी को सहयोग राशि के तौर पर नकद रुपए 56707/-(छप्पन हजार सात सौ सात रूपये मात्र ) सौंपा गया । इस दौरान विधायक सविता महतो भी शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाई । इस दौरान संघ के जिला मिडिया प्रभारी कुनाल दास ने कहा कि स्वर्गीय मांझी पारा शिक्षक ही नही थे ,वल्कि वे एक प्रखत वक्ता थे । वे 2019 में विधानसभा चुनाव भी लङे थे । अवसर पर पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्री सोनू सरदार ,सीआरपी-बीआरपी समुदाय के प्रतिनिधि के रूप में पद्मलोचन महतो , प्रशांत कुमार महतो, विनय उरांव आदि उपस्थित थे ।