चांडिल कपली नगर परिषद क्षेत्र में गंदे पानी के आपूर्ति से लोगो में आक्रोश . यूथ कांग्रेस कपाली नगर अध्यक्ष सानुर रहमान ने कहा कपाली नगर परिषद क्षेत्र में विगत सप्ताह भर से टाइम नल दुवारा मटमैला गंदे पेयजल आपूर्ति की जा रही है .जिससे संक्रमण बीमारी फैल सकती है .[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=2F6kpiI6TI0[/embedyt]जिसकी शिकायत की गई लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ . विभाग की लापरवाही से लोगो में काफी रोष है.उन्होंने अल्टीमेटम देते हुए कहा दो दिनों में व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो बस्तिवासी नगर परिषद कार्यालय का तालाबंदी करेंगे .जिसकी की जिम्मेवारी विभाग की होगी.इस अवसर पर यूथ कोंग्रेस नगर उपाध्यक्ष मोहमद जावेद, मो इकराम आदि सहित बस्ती वासी मौजूद थे.