Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

भारी बर्षा से दो घर हुआ क्षतिग्रस्त

भारी बर्षा से दो घर हुआ क्षतिग्रस्त

चांडिल – ईचागढ़ प्रखण्ड क्षेत्र में एक सप्ताह से लगातार भारी बर्षा होने से कय मकान ध्वस्त हुआ तो कय मकान क्षतिग्रस्त हो गया । भारी बारिश से पिलीद गांव में दिगम्बर सिंह मुण्डा एवं डूमरा गांव में शंकर मछुआ का घर का दिवार करीब एक फीट तक नीचे धंस गया ,जिससे दिवार व मकान क्षतिग्रस्त हो गया । खबर मिलते ही मंगलवार को मुखिया पंचानन पातर क्षतिग्रस्त मकानों का जायजा लिया एवं आपदा प्रवंधन कि ओर से मुआवजा दिलाने का आस्वासन दिया । मालूम हो कि एट सप्ताह पूर्व खेङवन व नारो गांव में भी बर्षा से दो घर धंस गया था ।

Related Post