Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

सुरदा गांव के ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए विधायक रामदास सोरेन

घाटशिला:-घाटशिला अनुमंडल के मुसाबनी प्रखंड स्थित सुरदा गांव का विधायक रामदास सोरेन ने ग्रामीणों संघ बैठक की । बैठक के पूर्व ग्रामीणों ने विधायक का परंपरागत तरीके से भव्य स्वागत किया। विधायक को ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। ग्रामीणों ने विधायक से खिलाड़ी यो के लिए जर्सी उपलब्ध कराने एवं गांव में एक क्लब भवन कि निर्माण कराने की मांग किया। जिसपर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक रामदास सोरेन ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि खिलाड़ीओ को बहुत जल्द ही जर्सी उपलब्ध करा देंगे एवं सुरदा गांव में विधायक निधि से एक क्लब भवन का निर्माण भी कराने का आश्वासन दिया है । साथ ही गांव के खिलाड़ीयों को तीन फूटवाल भी प्रदान किया । मौके पर जिला पार्षद बाघराय मार्डी,रविंद्र नाथ मार्डी , गोरांग महाली,प्रधान सोरेन, सोमाय सोरेन ,साधु हेंब्रम,सुनाराम मुर्मू, धानो मुर्मु ,सुरदा पंचायत की उप मुखिया सुमी टूडू, व सोमाय टुडु कई महिला पुरुष ग्रामीण मौजूद थे।

Related Post