चांडिल – प्रखण्ड क्षेत्र के नारो गांव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय का प्रभारी प्रधानाचार्य का मनमानी करने का आरोप लगाते हुए स्कूल प्रवंधन समिति, ग्रामीण व पंचायत प्रतिनिधियों ने आज बैठक कर प्रभारी प्रधानाचार्य दिलीप कुमार सीट के क्रीया कलापों का विरोध किया गया । इस संबंध में स्कूल प्रवंधन समिति के बुधराम नापीत ने कहा कि प्रधानाचार्य 7 माह से स्कूल नही आए और विकास फंड का काम भी नही किया गया । वहीं ग्रामीण अमीत सिन्हा ने कहा कि श्री सीट लगातार मनमानी करते हैं । विकास फंड का पैसा से कुछ काम नही किया । वहीं मुखिया कृष्णा सिंह मुण्डा ने कहा कि ग्रामीणों का आरोप है कि श्री सीट मनमानी करते हैं ,सात माह से स्कूल नही आ रहे हैं । समिति का बैठक भी नही करते । उन्होंने कहा इस पर जांच कर कारवाई होना चाहिए । मौके पर पंसस अनील सिंह, उप मुखिया विजय कृष्ण महतो ,अमित सिन्हा,दिपक राय, बुधराम नापीत,शितल दास आदि उपस्थित थे ।