Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

अस्पताल में शराब पार्टी वायरल मामला: 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड,कई अस्पताल कर्मियों पर गिर सकती है गाज

धनबाद:-सेंट्रल अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव अपराधी की शराब पीने के फोटो वायरल होने पर झारखंड के मुख्यमंत्री के द्वारा संज्ञान लेने के बाद धनबाद उपायुक्त के निर्देश पर सिंटू गुप्ता और छोटू गुप्ता के खिलाफ सराय ढेला थाना में एक ओर प्राथमिकी दर्ज किए जाने की खबर है। वहीं ड्यूटी में लापरवाही बरतने के लिए उपायुक्त ने एएसआइ सुरेंद्र राम समेत आठ पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा इनके खिलाफ विभागीय जांच का भी निर्देश देते हुए कार्रवाई करने की बात कही गई है। साथ ही इस मामले में उपायुक्त ने वरीय अधिकारियों को जांच कर अन्य दोषियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। दूसरी ओर उपायुक्त ने घटना के दिन कोविड-19 अस्पताल में ड्यूटी पर उपस्थित डॉ संजय कुमार मिश्रा, सिस्टर किरण कुमारी तथा शारदा कुमारी एवं वार्ड बॉय शंकर से स्पष्टीकरण पूछने एवं उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का भी निर्देश बीसीसीएल प्रबंधन को दिया है।जिससे अस्पताल महकमें में भी हड़कंप मच गया है। खबरों के अनुसार निलंबित पुलिस कर्मियों में एएसआइ सुरेंद्र राम, आरक्षी भागी उरांव, चौकीदार भीम कर्माकर और सेंट्रल हॉस्पिटल की सुरक्षा में तैनात हवलदार ओम प्रकाश मिश्रा, सिपाही कुलदीप उरांव, गुलाब चौधरी, भोला उरांव तथा दुखराज उरांव शामिल है। जानकारी हो कि सीएम हेमंत सोरेन ने इस संदर्भ में तस्वीर वायरल होने और लगातार ट्विटर पर शिकायत आने के बाद उन्होंने इस मामले को संज्ञान में लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।

Related Post