Breaking
Fri. Nov 7th, 2025

तीज मनाने गई थी मायके, चोरों ने 10 लाख के जेवरात समेत 50 हजार नकदी उड़ाये

जमशेदपुर:-सिदगोड़ा लाल भट्टा क्षेत्र बाबूडीह निवासी रवि कुमार के घर में चोरों ने करीब 10 लाख रुपये के गहने और 50 हजार रुपये नगदी उड़ा ली है । इस संदर्भ में परिवार वालों ने थाने में लिखित शिकायत की है। पुलिस मामले की छानबीन में लग गई है।

जानकारी के अनुसार रवि कुमार की पत्नी अपने मायके सोनारी बच्चों के साथ तीज मनाने अपने मायके गई थी। तीज के बाद शनिवार की सुबह अपने घर लौटी तो उसके होश उड़ गए। पता चला कि घर में चोरी हो गई है। उसके बाद घर वालों में कोहराम मच गया।
परिजनों का कहना है कि अलमारी में रखे सारे गहने नकदी समेत तमाम सामानों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है।

Related Post