Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

कांतिलाल अस्पताल में काम करने वाले मजदूरों ने किया हंगामा ठेकेदार का घर घेरा, मामला पहुंचा थाने

जमशेदपुर:-कांतिलाल अस्पताल में काम करने वाले ठेका मजदूरों को जबरन छटनी किया जा रहा था एवं संवेदक द्वारा उचित फाइनल सेटेलमेंट भी नहीं किया जा रहा है। इसी को लेकर मजदूरों ने ठेकेदार का घर घेराव किया एवं बिष्टुपुर पुलिस प्रशासन तथा श्रमिक संगठन के नेता राजीव पाण्डेय से गुहार लगाई । मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूरों को शांत कराया वही उनकी शिकायत भी दर्ज की इसके बाद ठेकेदार की थाने में पेशी हुई। ठेकेदार की गिरफ्तारी की सूचना प्राप्त होते हैं यूथ इंटक के नेता राजीव पांडे बिष्टुपुर थाना पहुंचे एंव बालाकृष्ण नामक ठेकेदार को श्रम विधि अंतर्गत अंतिम भावनाओं का भुगतान करने का निर्देश दिया। किंतु अभी तक मामला समाधान नहीं हो पाया सभी मजदूर कांतिलाल अस्पताल के परिसर में इंटक नेता के नेतृत्व में आंदोलनरत है। मौके पर सिटी एसपी पहुंचकर खुद मजदूरों को समझा रहे हैं। लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई समझौता नहीं हो सका है।

Related Post