घाटशिला:-रविवार की शाम मुसाबनी- हाता मुख्य सड़क पर विलियम्स चर्च के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को धक्का मार कर फरार हो गया। वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को सड़क से उठाकर इलाज के लिए केंदाडीह अस्पताल में भर्ती कराया है । जहां घायल युवक का इलाज चल रहा है । बाइक संख्या जेे एच 05 बीपी 5379 केे अनुसार घायल युवक बाकडा गांव निवासी मनोरंजन पातर के नाम से है जो घायल युवक लेकर जा रहा था। ग्रामीण अनुमान लगा रहेे हैं कि उक्त घायल युवक मनोरंजन पातर ही हो सकता है ।