एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली बड़ी कामयाबी

0
443

रांची:-एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में100 बोरे डोडा लेकर दो लोगों जा रहे हैं । गुप्त सूचना के आधार पर एसएसटी सुरेंद्र कुमार झा ने नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण झा को वाहनों की जांच करने का आदेश दिया था । एसएसपी के आदेश पर नामकुम थाना प्रभारी ने पुलिस के जवानों के साथ नामकुम रिंग रोड सरवल के पास जांच अभियान के क्रम में ट्रक संख्या UP25DT-1162 को रोक कर जांच के क्रम में ट्रक में

लदे 1सौ बोरे डोडा पाया पाया गया। थाना प्रभारी ने ट्रक सहित दो लोगों को भी गिरफ्तार भी किया है।गिरफ़्तार लोगों में छत्रपाल और अमर सिंह है। दोनों यूपी बरेली का रहने वाला है।