Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

सेक्स रैकेट का खुलासा, आपत्तिजनक हालत में 8 कारोबारियों के साथ 5 कॉलगर्ल्स गिरफ्तार

मध्य प्रदेश:-कोरोना संकटकाल में एकबार फिर हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। जी हां, मध्यप्रदेश पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ किया है। बताया जाता है कि पुलिस की इस छापेमारी में 8 कारोबारियों के साथ 5 कॉलगर्ल्स एवं साथ महिला दलाल को धर-दबोचा है।

कई आपत्तिजनक सामान बरामद

ये पूरा मामला भोपाल के रातीबड़ इलाके की है, जहां 8 कारोबारी दोस्त अय्याशी के लिए कॉल गर्ल्स को बुलाते थे और मौज-मस्ती करते थे लेकिन पुलिस को जब इसकी गुप्त सूचना मिली और छापेमारी की तो सभी की शर्म से आंखें झुक गयीं। पुलिस ने छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है।

तफ्तीश में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि ये सभी 8 कारोबारी यूपी के ललितपुर के रहवासी हैं और ये बिजनेस के सिलसिले में भोपाल आते-जाते थे। वहीं, गिरफ्त में आई लड़कियां असम और पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं, जिन्हें महिला दलाल ने फ्लाइट के जरिए बुलाया था। इन्हें दूसरे शहरों में भी भेजा जाता था। फिलहाल सभी को गिरफ्त में लेने के बाद पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गयी है।

Related Post