Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

कई महीनों से बेरोजगार था पति, पत्नी के साथ खाया जहर, तबीयत खराब होने पर बेटे ने एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया

जमशेदपुर:-कोरोना काल में लाखों लोग बेरोजगार हुए हैं। शहर में आए दिन नौकरी जाने व बेरोजगार होने से परेशान लोग आत्महत्या कर रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को परसुडीह थाना क्षेत्र के हलुदबनी में एक दंपती ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। दोनों की तबीयत बिगड़ने पर बेटे ने उन्हें एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार पति पिछले कई महीने से बेरोजगार था। पैसे नहीं होने की वजह से घर चलाना मुश्किल हो रहा था इससे परेशान होकर ही पति पत्नी ने जहर खा कर जान देने की कोशिश की। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बेटे राजा कुमार ने बताया कि पिता समीर पसारी (50) पहले प्राइवेट कंपनी में ठेकेदार के अंडर में मजदूरी करते थे। लेकिन पिछले कई माह से उनके पास कोई काम नहीं था। इसकी वजह से वे लगातार परेशान थे यही नहीं घर में आए दिन झगड़ा भी होता था। इसकी वजह से उनके माता-पिता काफी परेशान रहते थे और अंत में इससे तंग आकर उनके पिता ने मां शांति पसारी (45) के साथ जहर खा लिया। बेटा की माने तो से पहले भी उनके पिता जान देने की बात करते थे लेकिन कभी इस तरह का कदम नहीं उठाया लेकिन आज उन्होंने जहर खा लिया

Related Post