जमशेदपुर बिहार राज्य की पूर्व सांसद सह पूर्व विधायक सह पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद गुरुवार को अपने निजी कार्यों से जमशेदपुर पहुंची, जहाँ वे मीडिया से मुखातिब हुए, उन्होंने वर्तमान समय में पूर्व सांसद आनंद मोहन को जेल से रिहा करवाने को लेकर एक आन्दोलन छेड़ने की बातें कही .[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=fNs8YT5E2iM[/embedyt]
गौरतलब हो की बिहार के पूर्व सांसद सह पूर्व विधायक आनंद मोहन लगभग 14 वर्षों से ज्यादा समय से जेल में कैद है, उनकी पत्नी जो खुद बिहार राज्य की पूर्व सांसद रह चुकी है उनके नेतृत्व में आनंद मोहन को रिहा करवाने को लेकर एक आन्दोलन चलाया जायेगा, जमशेदपुर में वार्ता के दौरान पूर्व सांसद लवली आनंद ने कहा की आनंद मोहन विगत 14 वर्षों से ज्यादा समय से जेल में कैद है और उनकी सजा पूरी हो चुकी है बावजूद इसके उन्हें रिहा नहीं करवाया जा रहा है और न ही बिहार सरकार इसके लिए कोई पहल कर रही है, उन्होंने कहा की अब इसके खिलाफ आन्दोलन किया जायेगा, वहीँ उन्होंने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को कोरोना महामारी के कारन अगले वर्ष मार्च के महीने तक टाल सेने की सलाह दी है, उन्होंने कहा की कोरोना महामारी के कारन जनता वोट पूर्णतः नहीं दे पायेगी, ऐसे में चुनाव को टाल कर अगले वर्ष मार्च के महीने में किया जाना चाहिए