Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

बेटा सोने गया कमरे में, माचिस लेने गई मां ने फंदे से झूलते देखा

बोकारो:-सिटी थाना क्षेत्र के हाटिंग कॉलोनी में 16 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, मृतक दिनेश कुमार 8 वीं क्लास का छात्र था, और वह मजदूरी का काम करता था। परिजनों की माने तो वह खाना खा कर अपने कमरे में सोने गया था । सुबह मृतक की माँ चूल्हा जलाने के लिए माचिस लेने गयी तो देखी की उसका पुत्र फंदे से लटका हुआ है। आनन – फानन में शव को उतारा गया परन्तु उसकी मृत्यु हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुटी गई है। घटना बोकारो के सिटी थाना के हाटिंग कॉलोनी की।

Related Post