घाटशिला:-घाटशिला थाना क्षेत्र के फुलडूंगरी स्थित एन एच 18 पर गुरुवार की शाम अनुमंडल अस्पताल के सामने ट्रेलर की चपेट में आने से एक अज्ञात की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही घाटशिला पुलिस मौके पर पहुंचकर सड़क से शव को उठाकर अनुमंडल अस्पताल में रखवा दिया है।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=L8bGPAgDvVE[/embedyt]
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त युवक अपनी बाइक संख्या जेएच 05सी क्यू 1174 पर जा रहा था। अनुमंडल अस्पताल के समीप एनएच 18 में टर्निग लेने के दौरान ट्रेलर की चपेट में आ गया जिस कारण युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गाड़ी के नंबर के हिसाब से युवक का नाम निर्मल टुडू चाकुलिया के कालिदास पुर गांव निवासी बताया जा रहा है।