जमशेदपुर:-काेल्हान विश्वविद्यालय के काॅलेजाें में बीए, बीएससी व बीकाॅम में नामांकन के लिए पहली मेधा सूची 20 अगस्त (गुरूवार ) काे जारी की जाएगी। इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हाे जाएगी। छात्र विवि की वेबसाइट के साथ ही काॅलेजाें के नाेटिस बाेर्ड पर जाकर सूची देख सकेंगे। काॅलेजाें में नामांकन के लिए चांसलर पाेर्टल के जरिए अब तक कुल 22186 छात्राें ने आवेदन किया है। इसी आधार पर पहली मेधा सूची जारी की जाएगी और इसके आधार पर 20 से 26 अगस्त तक नामांकन हाेगा। इसके बाद सीट रिक्त रहने पर दूसरी मेधा सूची 27 अगस्त काे जारी की जाएगी । इसके आधार पर 28 अगस्त तक नामांकन हाेगा। वहीं नामांकन के लिए काॅलेजाें ने कमर कस ली। काॅलेजाें की सबसे बड़ी चिंता नामांकन के दाैरान साेशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है। क्याेंकि नामांकन के लिए बड़ी संख्या में छात्र काॅलेज पहुंचेंगे। ऐसे में इन्हें संभालना चुनाैती हाेगी। इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने नामांकन फार्म भरने की तिथि भी 30 अगस्त तक बढ़ा दी है। हालांकि अब जाे आवेदन भरेगा उसका नाम तीसरी मेधा सूची में शामिल की जाएगी