Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

झामुमो नेता की गोली मारकर हत्या, एसपी परिजनों से मिले, कहा जल्द…

Jharkhand:खलारी प्रखंड के मैकलुस्कीगंज के हैसालौंग निवासी झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता सह झारखंड आंदोलनकारी मदन प्रसाद साहू को बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। इस घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई घटना बुधवार की है।घटना की सूचना मिलते ही मौके वारदात पर पुलिस पहुंची वहां से चार खोखे बरामद किए गए हैं। पुलिस मामले की छानबीन में लग गई है। दूसरी ओर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने मृतक मदन साहू के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें आश्वस्त किया कि पुलिस अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लेगी।

खबरों के अनुसार बुधवार की शाम मदन प्रसाद साहू अपने घर के बरामदे में अपने पिता रामेश्वर साहू और चाचा भोला साहू के साथ बैठे थे। इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए।
दूसरी ओर स्थानीय झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता इस हत्याकांड के निंदा कर रहे हैं और पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई कर अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।

Related Post