Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

हरे लालमहतो के प्रयास से 100.के.वी.ए. का ट्रांसफर लगा

चांडिल:चांडिल चिल्गू पुनर्वास कॉलोनी में आजसू नेता हरे लाल महतो की पहल पर झमा – झम बारिश में 100 के.वी.ए. का ट्रांसफार्मर लगा ग्रामीणों में हर्ष . मालूम हो कि ठनका गिरने से एक सौ के.वी.ए.का ट्रांसफार्मर जल गया था .जिसके कारण विगत एक सप्ताह से 150 लगभग घरों में बिजली गुल हो गई थी. ग्रामीणों की पहल पर आजसू पार्टी नेता हरे लाल महतो के प्रयास से ट्रांसफार्मर लगने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.मौके पर मुखिया नरसिंह सरदार, ग्राम प्रधान कामदेव दास, अनूप गोराई, आदि मौजूद.

Related Post