Mon. Oct 14th, 2024

आगरा बस हाईजैक का मास्टरमाइंड प्रदीप गुप्ता हुआ अरेस्ट

आगरा बस हाइजैक (Agra Bus Hijack) मामले में यूपी पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने मास्टरमाइंड प्रदीप गुप्ता को पकड़ लिया है. पुलिस को देखने पर उसने गोलियां चलाई थीं. जवाबी फायरिंग में प्रदीप जख्मी हो गया, उसका पैर काटना पड़ सकता है. प्रदीप ने अपने लोगों के साथ मिलकर 34 सवारियों वाली बस को हाइजैक कर लिया था. यह बस गुरुग्राम से मध्य प्रदेश जा रही थी.

बाइक से भाग रहा था मास्टरमाइंड, दबोचा गया

आगरा जोन के एडीजी अजय आनन्द ने बताया कि आगरा बस हाइजैक (Agra Bus Hijack) मामले का मास्टरमाइंड प्रदीप गुप्ता पकड़ा गया है. वह बाइक से भाग रहा था.

जब चेकिंग के लिए पुलिस ने बाइक को रोका था वह फायरिंग करके भागने की कोशिश करने लगा. जबावी फायरिंग में प्रदीप को पैर में गोली लगी. डॉक्टर्स के मुताबिक, प्रदीप की जान बच गई है लेकिन उसका पैर काटना पड़ सकता है.

आगरा बस हाईजैक मामला सुलझा: पुलिस ने बताया लेन-देन का विवाद

पुलिस ने इसे लेन-देन का विवाद बताया था. 34 सवारियों से भरी इस बस को बदमाशों ने हाइजैक कर लिया था. ये लोग ड्राइवर और कंडक्टर को कुबेरपुर में उतारकर बदमाश सवारियों समेत बस को ले गए थे. बस गुरुग्राम से मध्य प्रदेश के लिए निकली थी. लेकिन फिर गुरुग्राम से चलने के बाद आगरा, ग्वालियर और झांसी में बस बदली गई. हालांकि, सवारियों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया गया था.

इस पूरे घटनाक्रम में श्रीराम फाइनैंस कंपनी का नाम आया था. कंपनी प्रदीप गुप्ता की है जो प्राइवेट लोन बांटने का काम करता है. इसी ने बस खिंचवाई थी.

बस में सवार यात्री ने बताया

गुरुग्राम से बस में सवार एक शख्स ने बताया था कि वह मोहबा जाने के लिए बस में बैठा था. गुरुग्राम से जब बस आगरा पहुंची तो कंडक्टर ने उन्हें दूसरी बस में बैठा दिया. उस वक्त ड्राइवर और कंडक्टर किसी बात पर झगड़ भी रहे थे. इसके बाद ग्लावियर में दोबारा बस बदलवाई गई. फिर झांसी में उन्हें अलग बस में बैठाया गया । उसके बाद कुछ दूर आगे चलने पर ही बस हाईजैक हो गया ।

-Rajdhani News

Related Post