चाईबासा:-नक्सलियों पर नकेल कसने को लेकर मंगलवार को कोल्हान प्रमंडल के सीमावर्ती राज्यों के पुलिस पदाधिकारियों के साथ नक्सल नियंत्रण को लेकर कोल्हान पुलिस उप निरीक्षक राजीव रंजन सिंह द्वाराविशेष बैठक जिला उपायुक्त समाहरणालय के एनआईसी भवन में की गई। बैठक में सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सल अभियान को तेज करना और नक्सली गतिविधियों को कम करने पर विशेष चर्चा की गई। उक्त बैठक कोल्हान रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक डीआईजी राजीव रंजन सिंह के अध्यक्षता में हुई। जिसमें कोल्हान के तीनों जिला के पुलिस अधीक्षक एवं पदाधिकारी भाग लिए। बैठक में झारखंड उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। डीआईजी कोल्हान राजीव रंजन सिंह की अध्यक्षता में उपायुक्त चाईबासा के सभागार के एनआईसी कक्ष में एनआईसी के माध्यम से पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा के सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधीक्षक को के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अंतर राज्य बैठक आयोजित की गई। इसमें डीआईजी राउरकेला वेस्टर्न जून कविता जलाल डीआईजी सीआरपीएफ चाईबासा एचएस रावत जमशेदपुर के एसएसपी डॉ एस तमिल वरण पश्चिम सिंहभूम जिले के एसपी इंद्रजीत मेहता झाड़ग्राम के एसपी अमित कुमार भरत राठौर राउरकेला केएसपी सिया सुब्रमण्यम मयूरभंज उड़ीसा के एसपी परमार स्मिथ पुरुषोत्तम दास उड़ीसा के क्योंझर एसपी मित्र भानु महापात्रा राउरकेला सरायकेला के हस्ती मोहम्मद रफी उड़ीसा के सुंदरगढ़ एसपी सागरिका नाथ पुरुलिया पश्चिम बंगाल के एस पी एस सिल्वर मुरूगन जमशेदपुर के सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट सरायकेला एसपी राकेश रंजन सीआरपीएफ के कमांडेंट प्रेमचंद्र सीआरपीएफ चाईबासा के कमांडेंट आनंद कुमार जेराई सीआरपीएफ के चाईबासा परमासीवा सीआरपीएफ जमशेदपुर के कमांडेंट पो फुसाजो इपरो सीआरपीएफ सरायकेला के कमांडेंट बिरसा उरांव एसपी जमशेदपुर गुलशन तिर्की डीएसपी सुधीर कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
इन बिंदुओं पर कोई चर्चा
नक्सल अपराध संबंधित सूचना एवं आदान प्रदान करने,संयुक्त रूप से नक्सली अभियान संबंधित कार्य योजना बनाने, बॉर्डर चेक पोस्ट के गठन के संबंध में निर्णय, अंतर्राज्यीय गिरोह की सक्रियता एवं कार्रवाई के संबंध में,साथिया निर्णय लिया गया कि नक्सलियों को बॉर्डर का फायदा नहीं लेने दिया जाएगा तथा आपस में क्लोज को रिलेशन के माध्यम से अभियान चलाने आदि ।