Sun. Sep 8th, 2024

चैंबर ऑफ कॉमर्स ने लिखा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र, संपूर्ण लॉकडाउन नहीं तो बंद पड़े सेक्टरों को खोलने के दिए सुझाव

रांची: झारखंड में लॉकडाउन के बाद जो कुछ भी बंद हैं उनको को शुरू करने के लिए फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है।चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि झारखंड में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में मौजूदा छूट के साथ आगामी 31 अगस्त तक लॉकडाउन को विस्तारित किया गया है। चैंबर अध्यक्ष ने कहा कि हमने पूर्व में भी सरकार को सुझाया था कि होटल, रेस्तरां, बैंक्वेट को 50 फीसदी ओक्यूपेंसी के साथ संचालित करने की अनुमति दी जाए।

* अब भी बहुत कुछ हैं बंद

छूट मिलने के कारण अब भी होटल, रेस्तरां, बैंक्वेट, लॉज, धर्मशाला, शॉ¨पग मॉल, सिनेमा हॉल, जिम, स्पा, सैलून व इंटर स्टेट बस सेवा के साथ ही कई तरह की दुकाने भी बंद पड़ी हैं।

*व्यापार बंद होने से बढ़ती जा रही है समम्स्या

व्यापार बंद होने के बाद भी इनके बैंक ऋण का ब्याज, संचालन खर्च सहित अन्य की देनदारी बढ़ती जा रही है। चार महीने से भी अधिक अवधि से इस व्यापार बंद होने से व्यवसायी आर्थिक रूप से कमजोर हो रहे हैं। अगर सरकार राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन नहीं कर सकती तो बंद पड़े सेक्टरों को भी खोल देने का आदेश देना चाहिए। करोड़ों का निवेश कर कितने दिनों तक व्यापारी घर में बैठे रहेंगे

Related Post