घाटशिला:-मुसाबनी प्रखंड में पिछले दिनों जिला खनन विभाग के अधिकारी द्वारा अवैध रूप से भंडार किया हुआ बालों को जप्त किया था और क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया परंतु स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के कारण रात के अंधेरे में सील किया हुआ बालू का भंडार से रात के अंधेरे का फायदा लेकर बालू चोरी कर रहे हैं, परंतु स्थानीय प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है अब यह सवाल निशान बन रहा है कि आखिर जप्त किया हुआ बालू का भंडार सुरक्षित क्यों नहीं है, अगर इसी तरह भंडार से बालू चोरी होते रहेगा तो सरकार को भारी स्वराज नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। जानकारी हो कि जिला खनन विभाग की ओर से जिला खनन निरीक्षक राहुल कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने गोहला-बलियागोड़ा में छापेमारी कर बालू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से स्टॉक किए गए बालू को जब्त किया । इस छापेमारी अभियान से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है। माफियाओं द्वारा कुल 1 लाख 31 हजार सीएफटी बालू स्टॉक किया गया था, जिसे खनन निरीक्षक के द्वारा जब्त किया गया है। जब्त बालू की नीलामी की जाएगी। इस मामले में समाचार लिखे जाने तक कानूनी कार्रवाई नहीं की गई थी। बालू स्टॉक करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी। अवैध जब्त किए गए बालू में गोहला में चार स्टॉक पाया गया। इसमें 24,320 सेफ्टी बालू जब्त किया गया है। बालियागोड़ा में फुटबॉल मैंदान के पास 23 हजार 40 सीएफटी बालू जब्त किया गया। दूसरा स्टॉक 15 हजार 540 सीएफटी बालू होटल के समीप जब्त किया गया। घाघराकोचा में 69 हजार सीएफटी बालू जब्त किया गया था।