शनि देव भक्त मंडली “ एक पहल समाज के लिए संस्था “ लगातार सामाजिक कार्य और गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है, इसी कड़ी के तहत भक्त मंडली के सक्रिय सदस्य प्रसनजीत घोष ने अपने इकलौते पुत्र के जन्मदिन के मौके पर सुंदर नगर स्थित रुस्तम जी पटेल चेशायर होम में बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया और खुशियां बांटी.
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=LYgGKGdaPtU[/embedyt]
शनि देव भक्त मंडली के सक्रिय सदस्य प्रसनजीत और ने अपने इकलौते पुत्र सौविक घोष के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर सुंदर नगर स्थित चेशायर होम में खास लोग और बच्चों के बीच जन्मदिन मनाया, इस मौके पर चेशायर होम के खास बच्चों को दोपहर का भोजन कराया गया और बच्चों के साथ जन्मदिन की खुशियां बांटी गई, इस दौरान सभी ने सौविक घोष को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं दी , इस मौके पर शनि देव भक्त मंडली के अध्यक्ष देबू घोष समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।