Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

फेसबुक पेज के माध्यम से तिरंगा युक्त मास्क का प्रयोग नहीं करने की अपील पर अभद्र टिप्पणी-video

जमशेदपुर:

जमशेदपुर के एक युवक शुभम कुमार ठाकुर ने राष्ट्रीय प्रतीक का अपमान समझ अपने फेसबुक पेज के माध्यम से तिरंगा युक्त मास्क का प्रयोग [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=C7pA5uuLWOw[/embedyt]नहीं करने की अपील अपने फेसबुक के साथियों से की. वहीं फेसबुक पर किए गए इस पोस्ट पर किसी अमित स्टीवन देवगम नामक युवक ने अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे फेसबुक पर भद्दी- भद्दी गालियां पोस्ट की  है. इधर शुभम ठाकुर ने जमशेदपुर साईबर सेल में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. इस संबंध में शुभम ने बताया कि न केवल भद्दी-भद्दी गालियां बल्कि अमित देवगम नामक युवक ने उसके फेसबुक पेज पर पाकिस्तान जिंदाबाद भी लिखा है. उसने साईबर थाना पुलिस से आरेपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. 

Related Post