पटना :बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। रोजाना हजारों की संख्या में नये मरीज मिल रहे हैं। बिहार स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को अपडेट जारी किया है, जिसके मुताबिक बिहार में कोरोना के 3911 नये मरीज मिले हैं। फिलहाल बिहार में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 35378 हो गयी है।
तेजी से बढ़ रहा आंकड़ा
स्वास्थ्य विभाग के अपडेट के मुताबिक बिहार की राजधानी पटना में सर्वाधिक मरीज मिले हैं। पटना में 484 नये मरीज मिले हैं। वहीं, अररिया में 285, अरवल में 31, औरंगाबाद में 99, बेगूसराय में 146, भोजपुर में 81, बक्सर में 50, दरभंगा में 113, पूर्वी चंपारण में 175, गया में 132, जहानाबाद में 113, कटिहार में 257, मधुबनी में 148 नये मरीज मिले हैं।
वहीं, मुजफ्फरपुर में 133, नालंदा में 107, पूर्णिया में 133, रोहतास में 88, सहरसा में 106, समस्तीपुर में 58, सारण में 106, सीतामढ़ी में 199, सीवान में 34, सुपौल में 41, वैशाली में 55, पश्चिम चंपारण में 93 मरीज मिले हैं।