Breaking
Tue. Mar 25th, 2025

पूर्व विधायक कुणाल षडंगी के पहल से टीएमएच अस्पताल का 16 हजार रुपए का बील हुआ माफ-video

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=lDJWKJgFQVw[/embedyt]jamshedpur:पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी के पहल पर टाटा मुख्य अस्पताल से मरीज का 16 हज़ार रुपये का अस्पताल बिल हुआ माफ कर दिया गया। जानकारी हो कि मानगो संतनगर निवासी सुबोध माहली के पुत्र कुछ दिनों से टीएमएच में इलाजरत था । इलाज़ के दौरान अस्पताल का कुल बिल कुल 28 हजार रुपये हो गया था। परिजनों ने 12 हजार रुपए जमा करने के बाद शेष राशि की भुगतान करने में असामर्थ्य थें। परिजनों ने सहयोग के लिए पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी से टीएमएच का बकाया बिल माफ कराने का आग्रह किया था। उसके बाद कुणाल सारंगी ने परिवार की वित्तीय स्थिति पर संवेदनशीलता दिखाते हुए अस्पताल प्रबंधन से सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह कर अस्पताल प्रबंधन ने बाकी बचे 16 हजार रुपये का शेष बिल माफ़ करा दिया ।

Related Post