Thu. Sep 19th, 2024

झारखंड छात्र मोर्चा ने कोऑपरेटिव कॉलेज का भ्रमण कर नए निर्माण कार्य पर रोक -video

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=n5Gd_urS33A[/embedyt]

 

जमशेदपुर :झारखंड छात्र मोर्चा ने कोऑपरेटिव कॉलेज का भ्रमण कर नए निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है ।मोर्चा का आरोप है कि सरकारी भवन को जूस्को अपने कब्जे में कर रहा है ।और इसमें कॉलेज के प्रिंसिपल के साथ प्रशासनिक अधिकारी की मिलीभगत है ।उधर छात्र मोर्चा ने ऐलान कर दिया है कि जब तक पूरे मामले को विद्यार्थियों के सामने और छात्र संगठन के सामने प्रशासन कॉलेज प्रबंधन और जूस्को साफ नहीं करेगा कि आखिर जुस्को का क्या नियत है सरकारी बिल्डिंग में। तब तक काम नहीं होने देंगे ।उधर संघ के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा भी किया और जूस्को और कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वैसे सवाल यह उठता है कि अगर झारखंड छात्र मोर्चा जिस मुद्दे को लेकर कोऑपरेटिव कॉलेज पहुंचा है ।अगर इसकी पूरी जानकारी ही नहीं तो आखिर काम रुकवाने से क्या फायदा। खैर बात कुछ भी हो लेकिन प्रशासन और प्रबंधन अपने तरीके से काम करेगी।

Related Post