AISM जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन की आवाज को आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व सांसद डाॅक्टर अजय कुमार ने एक बार फिर उठाया है.उन्होने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पत्रकारों को इस कोरोनाकाल में बीमा और आर्थिक पैकेज देने की मांग की है.इससे पूर्व उन्होने पत्रकार सुरक्षा कानून लाने की मांग भी झारखंड सरकार से कुछ ही दिनों पहले की थी.
बताते चलें कि कोरोनाकाल में पत्रकारों पर काफी वर्कलोड और आर्थिक संकट के कारण aismjw ऐसोसिएशन के बिहार/झारखंड प्रभारी प्रीतम भाटिया ने सरकार से बीमा,आर्थिक पैकेज और पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग की थी.इसके बाद ट्वीटर पर इसे संज्ञान में लेकर डाॅक्टर अजय कुमार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्रकारों की मदद के लिए ट्वीट कर निवेदन किया है.
दूसरी ओर ट्वीटर पर ऐसोसिएशन की माँग पर पीटीआई के पत्रकार रामानुजम की घर पर हुई खुदकुशी की उच्चस्तरिय जाँच के लिए एस.आई.टी के गठन पर राँची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने भरोसा दिलाया है कि जल्द SIT का गठन किया जा रहा है.
फिलहाल रामानुजम की पत्नि की सुरक्षा के दृष्टिकोण से दो महिला सिपाही की तैनाती घर पर कर दी गई है.
इधर ऐसोसिएशन समेत राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,पूर्व सांसद डाॅ अजय,सुबोधकांत सहाय,तमाम पत्रकार अन्य कई मंत्री,विधायक और नेताओं ने आज पत्रकार संजीव सिन्हा और रामानुजम के निधन पर शोक जताया है.