Fri. Sep 20th, 2024

पलामू में दिखा PUB-G की दीवानगी, अमानत पूल पर खून से लिखा मिला PUB-G

पलामू:-बड़े शहरों के बाद अब PUB-G की दीवानगी झारखंड के पलामू जिला में भी देखने को मिल रहा हैं। पलामू जिले के जोड़-पाटन रोड़ अमानत नदी स्थित सिकी पूल पर बुधवार खून से PUB-G लिखा हुआ मिला है। जिसमें देखने के लिए काफी संख्या में लोग जोड़- पाटन रोड पर अमानत नदी पर बने पुलिया सिकी पुल पर

जुठे थे। जानकारी के अनुसार पूल पर जहाँ PUB-G लिखा हुआ है वहा अगल-बगल खून के बहुत से छीटे पड़े हुए है। वही सूचना मिलने के बाद पाटन थाना और सदर थाना पुलिस घटना स्थल पर जाकर मामले की जांच कर रही हैं।

Related Post