Breaking
Fri. Mar 14th, 2025

फिर बिहार के सीएम की हुई किरकिरी, उद्घाटन करने ही वाले थे कि मेगा ब्रिज का अप्रोच रोड टूटा

गोपालगंज:-बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उद्घाटन करने से पहले ही मेगा ब्रिज की अप्रोच सड़क टूट गई है। ये दूसरी बार है जब हाल ही के दिनों में ऐसा हुआ है।
बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार बुधवार को छपरा में बंगरा घाट महासेतु का उद्घाटन करने वाले थे लेकिन उससे ठीक पहले इस सेतु की अप्रोच रोड ध्वस्त हो कर टूट गई है। बता दें, इस सेतु की लागत 509 करोड़ रुपए है। जानकारी के अनुसार ये पुल बांध टूटने की वजह से टूटा है। दरअसल, बैकुंठपुर में स्थित सारण बांध टूटने के कारण बंगरा घाट महासेतु की अप्रोच रोड ध्वस्त हो गई। ये अप्रोच सड़क करीब 50 मीटर के दायरे में टूट गई है। बताया जा रहा है। कि मौके पर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के आला अधिकारी पहुंच गए हैं और आनन-फानन में जेसीबी मशीनों और कई मजदूरों को सड़क मरम्मत के काम पर लगा दिया है।

Related Post