Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

यूपी में एक और बीजेपी नेता की हत्या, मॉर्निंग वॉक पर निकले पूर्व जिलाध्यक्ष को गोलियों से भूना

बागपत:उत्तर प्रदेश के बागपत में (भाजपा) नेता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर फरार रहो गये। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने मंगलवार को यह जानकारी दी है । उन्होंने बताया कि छपरौली इलाके के तिलवाडा निवासी 52 वर्षीय संजय खोखर मंगलवार की सुबह अपने नलकूप की ओर टहलने जा रहे थे। उसी बीच पहले से घात लगाए बैठे तीन बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। उधर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष की हत्या की सूचना मिलने पर एसपी अजय कुमार सिंह,सीओ बड़ौत आलोक सिंह, छपरौली थानाध्यक्ष दिनेश चिकारा पुलिफोर्स के साथ मौके पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। घटना को लेकर ग्रामीणों और भाजपाइयों में आक्रोश व्याप्त है। हत्या का कारण पता नहीं चल सका। पुलिस हत्यारों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। जानकारी हो कि छपरौली क्षेत्र में पिछले दो महीने में तीन लोगों की हत्या हो चुकी है। गौरतलब है कि संजय खोखर तीन साल तक बागपत में भाजपा के जिलाध्यक्ष रहे और इनके ही कार्यकाल में पार्टी ने बड़ौत व बागपत विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की थी। पुलिस हत्यारों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Related Post